Tuesday 23 February 2016

10 वर्ष का यह बच्चा धीरे-धीरे पत्थर का रूप ले रहा। डाॅक्टर हैरान



डेनवर, युरोपीय देश कोलारेडो का रहने वाला 10 साल का बच्चा जेडेन राॅजर एक बहुत खतरनाक बीमारी का शिकार हैं उसकी त्वचा धीरे-धीरे बहुत कठोर होती जा रही हैं इस कारण उसका शरीर पत्थर का रूप ले रहा हैं।
इस कारण जेडेन बहुत ही उदास हो गया हैं इस बीमारी ने उसकी मुस्कान ही छीन ली है।
इस बीमारी के अब तक 14 मामले सामने आए
दुनिया भर में इस बीमारी के अब तक 41 मामले आ चुके हैं चार साल पहले उसकी मां ने उसके शरीर पर कुछ निशान देखे जो अब बहुत कडे़ हो गये है ये निशान पूरे शरीर में फैल गये है।
जेडेन को कई डाॅक्टरर्स को दिखया गया डाॅक्टर उसे कीमोथैरेपी की दवा दे रहे है जिससे उसकी बीमारी को बढ़ने में कमी आ गयी है
कोलाराडो के चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में डॉक्टर एलिजाबेथ स्वानसन ने बताया कि वह मेडिकल लाइब्रेरी में पढ़कर इस बीमारी का इलाज खोजने की कोशिश कर रही हैं।
जेडेन के पिता टिम रोजर्स ने बताया कि उसे लगता है कि उसे किसी कठोर सतह पर बांधा जा रहा है। उसके शरीर में पडऩे वाले निशान पैरों, पीठ और गर्दन सहित पूरे शरीर में फैल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment