Tuesday 19 April 2016

इस लड़की को लगता है अपनी ही नाभि छूने से डर


मेडिकल की पढ़ाई कर रही लॉरेन जोंस जल्द ही डॉक्टर की डिग्री लेने वाली हैंए लेकिन फिर भी नहीं गया डर
लंदन। किसी को पानी से डर लगता है तो किसी को ऊंचाई से कहीं कोई आग से डरता है तो कोई जानवरों से आपने डर की कई कहानियां सुनी होंगी लेकिन ये कहानी थोड़ी अलग है। इंग्लैंड के बर्मिंघम की रहने वाली एक लड़की लॉरेन जोंस को अपनी ही नाभि को छूने से डर लगता है।
मेडिकल की पढ़ाई कर रही लॉरेन जोंस जल्द ही डॉक्टर की डिग्री लेने वाली हैंए लेकिन उनके इस डर के चलते वे प्रेक्टिस से भी डर रही हैं। लॉरेन बताती हैं कि एक बार वो एक टीवी शो देख रही थीं जिसमें एक व्यक्ति नाभि में गहराई तक अपनी अंगुली को डालता है। इसके बाद वो लगभग एक सप्ताह तक बीमार रही थीं।
लॉरेन कहती हैं कि मेरा ये डर बहुत बड़ा रूप ले चुका है और मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इस डर से जीत पाऊंगी। मैं इसके लिए कोई ट्राई भी नहीं करना चाहती। मेरे दिल की बात कोई नहीं जानता कि नाभि को देखते ही मुझे कितना डर लगने लगता है। इसे ओम्फालोफोबिया कहा जाता है।

Saturday 9 April 2016

एक कौए ने तीन घंटे के लिए रोक दी मुंबई लोकल


सुबह ट्रेनें रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा समय ऑफिस जाने वालों की भीड़ होती है
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन के हार्बर रूट पर सोमवार सुबह वासी से ठाणे आने वाली लोकल ट्रेन को एक कौए के कारण तीन घंटे तक रुकना पड़ा। कौआ ट्रेन की छत पर लगे वायर पर बैठ गया। घटना सुबह 8ण्40 की है। ट्रेन उस समय गनसोली और राबाले स्टेशन के बीच थी।
इसक चलते रूट पर आने वाली 50 से ज्यादा टे्रनों को रद्द करना पड़ा। सुबह से समय ऑफिस जाने वालों की भीड़ होती हैए लेकिन ट्रेनें रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ठाणे की तरफ से आने वाली ट्रेनों को भी निरस्त करना पड़ा।
ठाणे से आने वाली सभी ट्रेन रद्रद कर दी गईं। यात्रियों ने अगने स्टेशन तक जाने के लिए पैदल या दूसरे माध्यमों का प्रयोग किया। काफी मुशक्कत के बाद तकनीकी खराबियों को दूर कर दिया गया। इस वजह से रेल सेवा लगभग तीन घंटे तक बाधित रही। इस दौरान बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप रही।

Thursday 7 April 2016

इस होटल के दो फ्लोर पानी के अंदर होंगे देखें तस्वीर


पहाड़ों के बीच होने की वजह से इस होटल को केव होटाल नाम दिया गया है
शंघाई के सोंगजियांग में पहाडिय़ों के बीच जमीन से 100 मीटर नीचे एक लग्जरी होटल बनाया जा रहा है। 19 मंजिला इस होटल की दो मंजिलें पानी के अंदर होंगी जिसमें एक्वेरियम रेस्त्रां और रईसों के लिए गेस्ट रूम होंगे। इसमें 383 कमरे होंगे और इसे 3238 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।
होटल को ब्रिटेन की डिजाइनिंग फर्म एटकिंस ने डिजाइन किया है। पहाड़ों के बीच होने की वजह से इस होटल को नाम दिया गया है केव होटाल। अगले एक साल तक यह बन कर तैयार हो जाएगा। यह होटल जियोथर्मल एनर्जी और सोलर एनर्जी से चलेगा। इसकी छत के बड़े हिस्से में हरी घास और हजारों पेड़ लगाए जाएंगे। होटल में स्विमिंग पूलए स्पोर्ट्स सेंटरए कई रेस्त्रां और बिजनेस मीटिंग रूम भी बनाए जा रहे हैं।

Monday 4 April 2016

गूगल से कमाने हैं घर बैठे लाखों रूपए तो जाने क्या है तरीका


गूगल से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है वह भी बिना किसी डिग्री या क्वालिफिकेशन के इसके लिए आपके पास बस एक अपना ब्लाॅग या वेबसाइट होनी चाहिए दरअसल गूगल एडसेंस के जरिए कमाई का साधन बनता है। गूगल एडसेंस दुनिया का सबसे बड़ा और ज्यादा पैसे देने वाला एड नेटवर्क है।
एप्लाय करे एडसेंस के लिए
आप अपना ब्लाॅग बनाकर एडसेंस के लिए एप्लाय कर सकते है गूगल से मान्यता मिलने के बाद आपको अपने ब्लॉग में गूगल की एडवरटीजमेंट करनी होगी। यह बेहद आसान है। आपको गूगल एडसेंस की ओर से बनाए गए एड के कोड को अपने ब्लॉग में लगाना है।
ऐसे कमाई  होगी
जैसे ही आपके ब्लॉग में एड चलने शुरू होंगे आपको पैसे मिलने लगेेंगे। गूगल ये पैसे आपको हर महीने की फिक्स डेट को देता है। यह पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आता है। गूगल चेक के जरिए भी यह पैसे आपको दे सकता है।
शर्तें यह होती हैं
इस तरह पैसा कमाने के लिए गूगल की शर्त है कि पेमेंट लेने के लिए आपको अपने अकाउंट में कम से कम 100 डॉलर यानी कि करीब 6622 रुपए रखने होंगे। तब ही गूगल आपको पैसे भेजेगा। अगर गूगल से हुई आपकी कमाई 100 डॉलर से कम होगी तो गूगल आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं करेगा।
इसके अलावा अगर गूगल से आपकी कमाई 100 डॉलर से कम होगी तो भी गूगल आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं करेगा। हर महीने आप जितने पैसे गूगल एडसेंसे से कमाएंगे वो आपके गूगल खाते में जड़ते जाएंगे और 100 डॉलर होने पर ही गूगल आपके पर्सनल अकाउंट में पैसे भेजेगा

Sunday 3 April 2016

साथी को बचाने के लिए अकेला भिड़ा 12 शेरों से ये भैंसा


दक्षिण अफ्रीका के माला माला गेम रिजर्व में इस अदभुद संघर्ष को कैमरे में कैद किया 54 वर्षीय ब्राजील के फोटोग्राफर मैरियंजेला मतराज्जो ने ली ये तस्वीर। अफ्रीकी जंगल सफारी में गए तो थे मस्ती करने लेकिन कुछ ऐसा दृष्य देख चकित रह गऐ एक भैंसे पर 12 शेरों का हमला देख फोटो लेने में जुट गए। ली के अनुसार अपने घायल दोस्त को बचाने के लिए दूसरा बहादुर भैंसा शेरों से भिड़ गया और एक शेर की अंतड़ी में सींग घुसाकर हवा में उछाला और पटक पटक कर मारा।


कुछ पल के लिए बाकी शेर डर गए और भाग खड़े हुए लेकिन कुछ देर बाद शेरों ने मिलकर भैंसे पर आक्रमण कर दिया। हालात देखकर दोस्त को बचाने आया भैंसा भी जान बचाकर भाग निकला। उसका दोस्त घायल होने की वजह से नहीं भाग पाया और शेरों का शिकार बन गया।

Friday 1 April 2016

बेहद डरावनी सेल्फी वायरल हुई शाशे में दिखी मुड़ी हुई गर्दन


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चोकाने वाली सेल्फी वायरल हो रही है। इस सेल्फी में एक कपल मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है लेकिन इस कपल के पीछे जो दिखाई दे रहा है वह चौंका देने वाला है। दरअसल इस कपल के पीछे शीशा है और उसमें उनकी परछाई दिख रही है लेकिन इसमें महिला का चेहरा सामने की ओर है।
ट्विटर पर पजेजीमउंदे अकाउंट से पोस्ट की गई इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है किस तरह की भुतहा चीजें हो रही हैं। आपको बता दें कि इस सेल्फी को अब तक सोशल मीडिया पर 16 हजार से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। हालांकि सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या सच में यह सेल्फी भुतहा है या फिर फोटोशॉप का खेल है। सबसे पहले यह सेल्फी सोशल मीडिया साइट 9हंह पर शेयर की गई थी।