Thursday 7 April 2016

इस होटल के दो फ्लोर पानी के अंदर होंगे देखें तस्वीर


पहाड़ों के बीच होने की वजह से इस होटल को केव होटाल नाम दिया गया है
शंघाई के सोंगजियांग में पहाडिय़ों के बीच जमीन से 100 मीटर नीचे एक लग्जरी होटल बनाया जा रहा है। 19 मंजिला इस होटल की दो मंजिलें पानी के अंदर होंगी जिसमें एक्वेरियम रेस्त्रां और रईसों के लिए गेस्ट रूम होंगे। इसमें 383 कमरे होंगे और इसे 3238 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।
होटल को ब्रिटेन की डिजाइनिंग फर्म एटकिंस ने डिजाइन किया है। पहाड़ों के बीच होने की वजह से इस होटल को नाम दिया गया है केव होटाल। अगले एक साल तक यह बन कर तैयार हो जाएगा। यह होटल जियोथर्मल एनर्जी और सोलर एनर्जी से चलेगा। इसकी छत के बड़े हिस्से में हरी घास और हजारों पेड़ लगाए जाएंगे। होटल में स्विमिंग पूलए स्पोर्ट्स सेंटरए कई रेस्त्रां और बिजनेस मीटिंग रूम भी बनाए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment