Friday, 1 April 2016

बेहद डरावनी सेल्फी वायरल हुई शाशे में दिखी मुड़ी हुई गर्दन


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चोकाने वाली सेल्फी वायरल हो रही है। इस सेल्फी में एक कपल मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है लेकिन इस कपल के पीछे जो दिखाई दे रहा है वह चौंका देने वाला है। दरअसल इस कपल के पीछे शीशा है और उसमें उनकी परछाई दिख रही है लेकिन इसमें महिला का चेहरा सामने की ओर है।
ट्विटर पर पजेजीमउंदे अकाउंट से पोस्ट की गई इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है किस तरह की भुतहा चीजें हो रही हैं। आपको बता दें कि इस सेल्फी को अब तक सोशल मीडिया पर 16 हजार से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। हालांकि सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या सच में यह सेल्फी भुतहा है या फिर फोटोशॉप का खेल है। सबसे पहले यह सेल्फी सोशल मीडिया साइट 9हंह पर शेयर की गई थी।

No comments:

Post a Comment