Tuesday 15 March 2016

लंदन, मे जैम्स ग्रीन नामक एक व्यक्ति को चार फीट लम्बां चुहां मिला।


यह तस्वीर ना तो माॅफ्र्ड की हुई है न ही कोई कैमरे ट्रिक से ली हुई है यह चुहे का आकार असली में ही इतना बड़ा हैं

घरों या गोदामो में चुहो का दिखना आम बात सी हो गई हैं पर चुहों का आपने इतना बड़ा आकार नही देख होगा जिसकी लम्बाई चार फीट हैं ईस्ट लंदन में एक गैंस वर्कर जैम्स ग्रीन ने एक चार फीट लम्बंा चुहा ढुंढा जो छोटे चुहों को मारने के लिये डाला हुआ जहर खाकर मर चुका था। जब जैम्स ने चुहें को देखा तो उसने चुहें को फेकने से पहले अपने दोस्त से इसकी तस्वीर लेने के लिए बोला ताकि ये लोगों को बता सके और यकीन दिला सके कि हमने इसना बड़ा चुहा देख हैं।
अगर एक्सपट्र्स की माने तो यह गैम्बियन पाउच्ड रैट हो सकता हैं। इसको पाला जाता हैं यूनिवर्सिटी आॅफ हडर्सफील्ड के डाॅÛ हुई क्लार्क ने बताया कि इन चुहों की लंबाई चार फीट तक पहुंच जाती हैं और यह बहुत ही बुद्धिमान और चतुर होते हैं। इनकी नजर कमजोर होती हैं पर सुंघने की शक्ति ज्यादा तेज होती हैं। इनको खाने चावल और फ्राइड चिकन पसंद करते हैं।

No comments:

Post a Comment